पुलिस टीम ने सीधे-साधे लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्त पर भिन्न-भिन्न जनपदों में करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

रिपोर्ट :- राजू सिंह/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद में दिनाँक 18.3.2023 मुकदमा संख्या 182/23 धारा 420.467. 468 . 471.भादवि बनाम दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र सुदामा पाण्डेय निवासी 856 ई साउथ सिटी रत्नाकर खण्ड थाना पीजीआई लखनऊ आदि 03 नफर के पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद को पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम के मुखबिर खास की सूचना पर वाँछित अभियुक्त दीपक कुमार पाण्डेय को प्रदूषण जांच केन्द्र निकट साऊथ सिटी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण :-
अभियुक्त दीपक कुमार पाण्डेय ने पूछताछ में बताया है कि वर्ष 2017 में मेरे साथ लडाई झगडा हो गया था जिसमे पैरवी करने के लिये मेरे पास पैसा नही था तो मैने लखनऊ मे रहते हुए अपने आप को माननीय मुख्यमंत्री महोदय का ओएसडी बताकर लोगो को भर्ती कराने के नाम पर तैयार करना उकसाकर लोगो से धोखाधडी करके व ट्रान्सफर आदि कराने के लिये पैसा लेना शुरू किया और इससे मेरे द्वारा लोगो से मोटी रकम वसूल की गयी मैने सूर्यभान यादव व ब्रजेश मिश्रा आदि लोगो से करीब 50-60 लाख रूपये लेकर लोगो के साथ ठगी की और इसी कारण मेरे ऊपर उत्तर प्रदेश प्रान्त के विभिन्न जिलों मे अनेकों मुकदमे धोखाधडी व चौथ वसूली व गैंगस्टर एक्ट के पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता :-
1. दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र सुदामा पाण्डेय निवासी 856 – ई साउथ सिटी रत्नाकर खण्ड थाना पीजीआई, जनपद लखनऊ।
पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद।
3. उप निरीक्षक विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. कांस्टेबल रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद।
5. हेड कांस्टेबल सहदेव थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद।
6. हेड कांस्टेबल अंकित वर्मा साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद।
7. एचजी कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद।