पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग के दौरान वाँछित लुटेरे अंशु उर्फ बुद्धा को लूट के सामान व अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल सहित किया गया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान वाँछित लुटेरे अंशु उर्फ बुद्धा को लूट के सामान , अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.06.21 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु 0 अ 0 सं 0 339/21 धारा 392 भादवि के वॉछित लुटेरे अंशू उर्फ बुद्धा पुत्र होराम सिंह निवासी खोड किन्दरपुरा होलीपुरा थाना बाह जनपद आगरा को मैनपुरी चौराहा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाईक , लूटा गया सामान व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु 0 अ 0 सं 0 354/21 धारा 3/25 ए एक्ट व मु 0 अ 0 सं 0 355/21 धारा 41/102 द 0 प्र 0 सं 0 व 411.414 भादवि बनाम 01 अंशू उर्फ वुद्दा पुत्र होराम सिंह निवासी खोड किन्दरपुरा होलीपुरा थाना वाह जिला आगरा 02 सत्यपाल गिहार पुत्र प्रभू , 03 कालू पुत्र सुल्तान गिहार निवासी गण गिहार कालोनी सिरसागंज थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त द्वारा दिनांक 26.05.2021 को अपने साथियो के साथ मिलकर मु 0 अ 0 सं 0 339/21 धारा 392 भादवि के वादी श्री अंशुल अग्रवाल पुत्र श्री बृह्मानन्द नि 0 मौ 0 गलैया थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद की पत्नी की चेन लूट कर ली गयी थी । उक्त मुकदमें में यह अभियुक्त फरार चल रहा था । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः 1 – अंशू उर्फ बुद्दा पुत्र होराम सिंह निवासी खोड किन्दरपुरा होलीपुरा थाना वाह जिला आगरा फरार अभियक्त का नाम पता 1 – सत्यपाल गिहार पुत्र प्रभू निवासी गिहार कालौनी सिरसागंज थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद 2 – कालू पुत्र सुल्तान गिहार निवासी गिहार कालोनी सिरसागंज थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद बरामदगी का विवरण 1. एक अदद तमचा देशी 315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर 2. 04 अदद मोबइल जिसमे एक वीवो रंग काला , व दूसरा वीवो रंग नीला व तीसरा एमआई रंग काला व चौथा अफीनिक्स रंग महरूम 3. 3100 / – ( तीन हजार एक सौ ) रुपया नगद सम्बन्धित मु 0 अ 0 स 0 339/2021 धारा 392/411 भादवि 4. एक अदद मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद विना नम्बर की घटना में प्रयुक्त ।