पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान एक अभियुक्त को आला कत्ल एक अदद तमंचा 12 बोर व एक खोखा व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित किया गया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान एक अभियुक्त को आला कत्ल एक अदद तमंचा 12 बोर व एक खोखा व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित किया गया गिरफ्तार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन दौरान मुखबिर की सूचना पर मु 0 अ 0 सं 0 324/21 धारा 302,504,506 भादवि थाना शिकोहाबाद के वांछित अपराधी राजेश उर्फ मालू उर्फ मलुआ पुत्र स्व 0 रामबाबू निवासी मकान नं0-838 मौहम्मद माह गद्दीवालान गोपाल डेरी के पास कस्बा शिकोहाबाद थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद को उरमुरा जाने वाले रास्ते से मय आला कत्ल एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस 12 सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु 0 अ 0 सं 0 362/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः 1. राजेश उर्फ मालू उर्फ मलुआ S / 0 स्व 0 रामबाबू RNO 838 मौहम्मद माह गद्दीवालान गोपाल डेरी के पास कस्बा शिकोहाबाद थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद । बरामदगी : 1- एक अदद तंमचा देशी 12 बोर , 01 खोखा कारतूस व दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर आला कत्ल । आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजेश उर्फ माल उर्फ मलुआ उपरोक्त : 1. मु 0 अ 0 सं 0 155/12 धारा 364 ए / 342 / 394 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद । 2. मु 0 अ 0 सं 0 426/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद । 3. मु 0 अ 0 सं 0 324/21 धारा 302/504/506 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद । 4. मु 0 अ 0 सं 0 362/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम : 1. निरीक्षक श्री कुलदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद । 2. है 0 का 0681 हरवेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद । 3. का 0 673 सत्यपाल थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद । 4. का 0 920 संदीप थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।