पुलिस टीम की बड़ी सफलता रात्रि के समय घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
पुलिस टीम की बड़ी सफलता रात्रि के समय घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से करीब 10 लाख रूपये के चोरी के आभूषण, नकदी व अन्य सामान बरामद!
अभक्तगण द्वारा रात्रि के समय ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को दिया जाता था अंजाम!
अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 22-05-23 को घर का ताला तोडकर भारी मात्रा में सोने / चाँदी के एवं नकदी को चुराया गया था। आभूषण अभियुक्तगण के कब्जे से 60 हजार रूपये की नकदी सहित भारी मात्रा में आभूषण एवं अन्य सामान बरामद।
फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अभियुक्त :-
1. प्रेम उर्फ गंजा पुत्र मनोज कुमार निवासी मस्जिद रोड कस्बा व थाना टून्डला जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष!
2. राहुल पुत्र राजपाल निवासी हरि नगर कालोनी कस्बा व थाना टून्डला जिला फिरोजबाद उम्र करीब 28 वर्ष!
को दिनांक 30.05.2023 को रेलवे कालोनी के बने खण्डहर से समय करीब 02.15 एएम बजे पर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गये 60,000 रूपये नगद व भारी मात्रा मे पीली व सफेद धातु के बने आभूषण व दो आधार कार्ड पैनकार्ड आदि सामान बरामद हुआ।
तथा अभियुक्त प्रेम के कब्जे से एक तंमचा नाजायज व कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
उपनिरीक्षक योगेश कुमार मय हमराह फोर्स के थाना हाजा से रवाना होकर थाना क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग सदिग्ध ब्यक्ति वाहन मे बड़ा चौराहे पर मामूर थे जहा पर मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी दिनांक 27.05.2023 की रात्रि मे मस्जिद रोड से सोने चांदी के आभूषण व नगदी व सामान चोरी की घटना करने वाले व दिनांक 22.05.2023 को अलावलपर रोड से एक घर से ताला तोड़कर चोरी करने व दिनांक 26.05.2023 को एक जननेटर का अल्टीनेटर चोरी करने वाले चोर माल का बंटवारा करने के लिये रेलवे कालोनी के खण्डहर में बैठे हुए है।
मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त
:-
1. प्रेम उर्फ गंजा पुत्र मनोज कुमार निवासी मस्जिद रोड कस्बा व थाना टून्डला जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष
2. राहुल पुत्र राजपाल निवासी हरि नगर कालोनी कस्बा व थाना टून्डला जिला फिरोजबाद उम्र करीब 28 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ दिनांक 30.05.2023 को रेलवे कालोनी के खण्डहर से समय 02.15 एएम बजे पर गिरफ्तार किया गया
तथा मस्जिद रोड पर हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 385/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत है तथा अलावलपुर के पास हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 378/2023 धारा 380/457 भादवि व अल्टीनेटर चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 383/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है!
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गये 60,000 रूपये नगद व भारी मात्रा में पीली व सफेद धातु के बने के आभूषण व दो आधार कार्ड पंनकार्ड आदि सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।