पुलिस की सक्रियता से मिला महिला का खोया बैग
पुलिस की सक्रियता से मिला महिला का खोया बैग

पुलिस की सक्रियता से मिला महिला का खोया बैग
रिपोर्ट -बृजेश कुमार फतेहपुर बाराबंकी
बाराबंकी देवा- थाना कोतवाली के अंतर्गत बिशनपुर चौकी बाजार में सफीपुर मोड़ के पास कपड़े की दुकान पर एक महिला कपड़े ले रही थी जिसका पर्स पास में ही रखा था जिसमें ₹1000 नगदी व करीब 45000 कीमती जेवरात रखे थे और कुछ महिलाएं आई और महिला का पर्स उठाकर दूसरी दुकान पर रख दी और चली गई जब महिला ने देखा कि पर्स गायब है महिला ने इसकी जानकारी दुकानदार को दी दुकानदार ने मौके पर ही पुलिस को बुलाया आनन-फानन में मौके पर पहुंचे सिपाही बृजेश कुमार प्रजापति व आशीष कुमार ने मौके की जांच कर सीसीटीवी की मदद से पास के ही गांव की महिलाओं के घर जाकर पूछताछ की जिससे एक महिला ने शिनाख्त दी जिसके आधार पर काफी प्रयास करने के बाद महिला का पर्स पास के ही दुकान पर मिला पर पर्स सकुशल महिला को वापस किया गया पर्स पाते हैं महिला का चेहरा खुशी से खिल उठा महिला ने पुलिस का आभार व्यक्त किया पुलिस के इस काम के बारे में जिसने भी सुना सराहना कर रहा है कचरे के लोग लगातार फोन कर कांस्टेबल बृजेश कुमार प्रजापति व कॉन्स्टेबल आशीष के इस सराहनीय काम की बधाई दे रहे हैं