Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

कौशल विकास मिशन के संयुक्त प्रयास से एक वृहद रोजगार मेले का किया गया आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , बाराबंकी के परिसर में मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आई ० टी ० आई ० बाराबंकी और कौशल विकास मिशन , बाराबंकी के संयुक्त प्रयास एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया । इस रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय विधायक दरियाबाद श्री सतीश चन्द्र शर्मा , जी द्वारा माँ सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर , किया गया । कार्यक्रम में माननीय विधायक जी स्वागत संस्थान के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार यादव एवं जनपद के जिला सेवायोजन अधिकारी श्री चन्द्रचूड़ दुबे , जनपद अम्बेडकरनगर एवं अमेठी के जिला सेवायोजन अधिकारी श्री देवव्रत कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया । उसके पश्चात् माननीय विधायक जी द्वारा विभिन्न कम्पनियों में रोजगार पाये बेरोजगार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । माननीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल का विकास करें , जिससे उनको कार्य कुशलता के आधार पर मिशन रोजगार के तहत रोजगार से जोड़ा जा सके और रोजगार पाये अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । इस रोजगार मेले में 29 विभिन्न कम्पनियों ने प्रतिभाग किया , जिनमें से वेबको इण्डिया लि० बाराबंकी , दयाल इण्डस्ट्रीज लि० , बाराबंकी श्री निसन्स वायरिंग सिस्टम प्रा ० लि ० मानेसर , साधु फोर्जिग लि० फरीदाबाद , राकी मिण्डा लि० रकबा मिन्डा लि०, एसपीएम ऑटोकैम सिस्टम प्रालि० मानेसर , श्री निसन्स वायरिंग सिस्टम प्रा ० लि० मानेसर , कास्मो आटो टेक प्रा ० लि० मानेसर , लाइनेक्स इण्डिया प्रा ० लि० बाराबंकी , जीएलईएन लि 0 फरीदाबाद , स्वास्तिक ऑटो इंजीनियरिंग प्रा ० लि० मानेसर , जिनेवा कार्पस साइंस प्रा ० लि०, बिन्धुना फर्टीलाइजर्स लि०, मेगामाइण्ड सोल्यूशन प्रा ० लि० पंकज इण्टरप्राइजेज , बायोटेक रिसर्च इण्डिया , मगद एग्रोटेक , महर्षि दयानन्द वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट , एग्जेंट एक्वा पावर लि० ब्लैक हाउट सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा० लि०, शिवांगी लॉजिस्टक , कल्याणी सोलर पावर , बोन इण्डिया सर्विसेज प्रा०लि०, प्रीविलेज पीपुल लखनऊ , पुखराज हेल्थ केयर प्रा ० लि० , एस० बी० आई० लाइफ इंश्योरेंस , जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन इण्डिया लिमिटेड इत्यादि ने मुख्य रुप से प्रतिभाग किया , सभी कम्पनियों में अभ्यर्थियों को लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम कुल 1727 में से 1135 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया । मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के लिए प्रतिमाह आयोजित किये जाते रहेगें । संस्थान के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार यादव ने कहा कि जनपद में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को अपने कौशल को विकसित कराने एवं रोजगार दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं । इस रोजगार मेले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नवाबगंज बाराबंकी के प्रधानाचार्य श्री आशीष कुमार कौशिक भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री पी० डी० मिश्रा , कार्यदशक द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय आई० टी० आई० बाराबंकी के कार्यदेशक श्री एल० एस० शुक्ल , श्री अनिल कुमार , जिला सेवायोजन कार्यालय बाराबंकी से श्री सुनील कुमार , श्री सुग्रीव चन्द्र , श्रीमती राधिका श्रीवास्तव , श्री अश्वनी कुमार तथा राजकीय आई० टी० आई० के अनुदेशकों में श्री हरिनाम प्रसाद , श्री मनीष कुमार , श्री अनुराग शेखर , श्री मनोज कुमार , श्री शरदेन्दु पाण्डेय , श्री अर्पित गुप्ता , श्री दीपक मिश्रा , श्री मनीष कुमार वर्मा , श्री अंकुर अस्थाना , श्री नीरज पाण्डेय , श्री अरविन्द तिवारी , श्री अखिलेश वर्मा , श्री अभिषेक प्रकाश श्रीवास्तव , श्रीमती गीता मौर्या , श्रीमती रचना चौधरी , श्रीमती सुमन कनौजिया , कु० प्रिया यादव , श्री उबैदुल्लाह खान , श्री बच्छराज , श्री एस० सी० राय , श्री राम सिंह , श्री श्याम नारायण पाण्डेय , श्री आशुतोष कुमार यादव , श्री अरविन्द तिवारी , श्री अंकुर अस्थाना , श्री पंकज वर्मा , श्री विवेक कुमार , श्रीमती प्रियंका गुप्ता , श्रीमती इंदू श्रीवास्तव , श्रीमती वन्दना गुप्ता , श्री सुधीर कुमार पाण्डेय , श्री गणेश प्रसाद , श्री विकास शर्मा , श्री मो० अमीन सहित श्री अवधेश कुमार आदि कर्मचारियों द्वारा रोजगार मेले में विशेष सहयोग प्रदान किया ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!