पुलिस अधीक्षक बाराबंकी व प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का किया गया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक अयोध्या/देवीपाटन जनपद बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह व प्रभारी जिलाधिकारी एकता सिंह द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल के हाई सिक्योरिटी जोन, बन्दी बैरक, मुलाकात के स्थान, बन्दियों हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम तथा जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों का भौतिक सत्यापन एवं कंट्रोल रूम द्वारा की जा रही निगरानी का निरीक्षण किया गया। इसके उपरान्त जेल में बन्द कैदियों से समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की गई एवं विधिक सहायता हेतु पूछा गया तो अधिकांश कैदियों ने विधिक सहायता/अपना पक्ष रखने हेतु अधिवक्ता होना बताया तथा जिन कैदियों के पास विधिक सहायता/अपना पक्ष रखने हेतु अधिवक्ता नहीं है उनके लिए विधिक प्राधिकरण से विधिक सहायता हेतु बताया गया ।