बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ागांव में मोटर यार्ड निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया

रिपोर्ट-समित अवस्थी
जनपद बाराबंकी- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद बाराबंकी में थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ागांव में मोटर यार्ड निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। भूमि के स्थलीय निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान, थानाध्यक्ष मसौली गजेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहें। मोटर यार्ड में जनपद के समस्त थानों से सम्बन्धित माल मुकदमाती वाहनों को एकत्रित कर रखा जायेगा, जिससे थानों पर एकत्र कबाड़ / दुर्घटनाग्रस्त आदि वाहन जो थाने की सुंदरता को प्रभावित करते हैं थाने से हट सकेंगे और हमारे पुलिस थाने सुन्दर और साफ सुथरे रहेंगे l