अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा हैदरगढ़ सर्किल के समस्त थानों के विवेचकों के साथ गोष्ठी कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि अयोध्या/ देवीपाटन
बाराबंकी-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना हैदरगढ़ में हैदरगढ़ सर्किल के समस्त थानों (हैदरगढ़,सुबेहा,लोनीकटरा,कोठी) के विवेचकों का अर्दली रूम कर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई व विवेचनाओं के गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ जयेन्द्र नाथ अस्थाना एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।