पुलिस अधीक्षक बाराबंकी की पहल पर 02 घण्टें के अन्दर नवजात बच्ची अपनी मां से मिली
मंडल प्रतिनिधि समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी आज दिनांक 22.08.2020 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना जा रहा था। इसी बीच करीब दोपहर में एक महिला कार्यालय के अन्दर आयी और अपनी सारी व्यथा पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को बताई कि दिनांक-02.04.2019 को मेरी और मेराज जो मोसण्डी थाना मोहम्मदपुर खाला का रहने वाला है, की शादी हुई थी और 10.07.2020 को एक बच्ची पैदा हुई जो आज 40 दिन की है। दिनांक-21-08-2020 को पति से आपसी विवाद होने के कारण पति ने मेरी बच्ची को अपने पास ले लिया और मैं नाराज होकर अपने मायके दशहरा बाग (सतरिख नाका)थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी आ गयी। मुझे मेरी बच्ची को वापस दिलाने की कृपा की जाय।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा तुरन्त मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मदपुरखाला को आवेदिका के पति मेराज से बात कर समझा-बुझाकर बच्ची को सकुशल उसकी मां के पास रहने देने हेतु कहा गया। जिस पर थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला मय टीम ग्राम मोशडी जाकर मेराज को समझा-बुझाकर बच्ची को सकुशल उसकी मां के पास दशहरा बाग (सतरिख नाका) पर सुपुर्दगी में दिया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा इस मौके पर अपनी तरफ से भेंट स्वरूप फल व कुछ सामान आवेदिका को प्रदान किया गया।