Advertisement
बहराइच

पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना विशेश्वरगंज का औचक निरीक्षण किया गया

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक
बहराइच- पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना विशेश्वरगंज के औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर जाकर महिला हेल्पडेस्क पर प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी की समीक्षा की गई व सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया गया। साथ ही महिला आगंतुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा चलती हुई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। माल मुकदमाती को क्रमवार तथा वर्षवार लगाने के लिए बताया गया एवं आकस्मिक रूप से पुराने वालों को खोज कर दिखलाने के लिए बताया गया मैस में साफ-सफाई तथा एक फिक्स मेनू के तहत खाना बनाने के लिए कहा गया। एनसीआर रजिस्टर की समीक्षा कर पुराने एनसीआर प्रकरण जिनमें अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है में 48 घंटे के अंदर सारी कार्यवाही समाप्त कर अनुपालन आख्या प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया। थाने पर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!