बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक द्वारा कोर्ट मोहर्रिर व पैरोकारों की गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

रिपोर्ट :- समित अवस्थी मंडल संपादक अयोध्या/ देवीपाटन
बाराबंकी। पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा कोर्ट मोहर्रिर व पैरोकारों की गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें न्यायालय में प्रचलित अभियोगों की प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु प्रयास करने तथा फर्जी जमानतदारों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ प्रचलित अभियोगों में त्वरित गवाही कराये जाने व अभियोगों की अद्यतन स्थिति उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।