अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
पुरानी रंजिस को लोकर हुई मारपीट तीन लोग घायल

रिपोर्ट-सिद्धार्थनगर ब्यूरो चीफ- विजय पाल चतुर्वेदी
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सरोथर कठवतिया गांव में पुराने रंजिस मे दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के 3 लोग जख्मी हो गये हैं। सरोथर कठवतिया गाव के मोहम्मद आजम पुत्र लईक अहमद ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि गांव के ही शाहरूफ, जुबेर,अकबर,फरमान पुत्रगण इसरार अहमद ने रविवार शाम लगभग 6:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज देने लगे और मारपीट करने लगे। जिसमें मेरे बहनोई निसार अहमद पुत्र जहीर अहमद,मेराज अहमद पुत्र लईक अहमद व मोहम्मद आजम पुत्र लईक अहमद को काफी चोटे आई है। सोमवार को दिए तहरीर में उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की छानबीन की जा रही है और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भनवापुर भेज दिया गया है।