पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु निकाला मशाल जुलूस।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच के प्रान्तीय नेतृत्व के
आह्वान पर बाराबंकी जनपद में पूर्व सूचना के आधार पर केन्द्र व
राज्य सरकार के अधिकारी एवं कर्मचारी व शिक्षकों के संयुक्त पुरानी पेंशन योजना के बहाली मंच जनपद के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह व अशोक कुमार सिंह एवं आनन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 21.05.2023 को गाँधी भवन से सांय 6ः15 बजे से मशाल जुलूस जो पुलिस लाइन होते हुए छाया चौराहे पर समाप्त हुआ।
संयुक्त मंच के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह व जूनियर हाई स्कूल के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशनहमारी बुढापे की लाठी है। पुरानी पेंशन बहाल होने तक हमारा आन्दोलन चलता रहेगा एवं सभी कर्मचारी शिक्षकों से अनुरोध किया कि हमारी लड़ाई अन्तिम चरण में है। आप सभी लोग अपना पूरा सहयोग मंच का प्रदान करें।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री राजेश कुमार तिवारी व जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक संघ के जिला मंत्री मो0 इखलाक ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। मशाल जुलूस में निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्वजीत यादव, राजेश मिश्रा, अभिमन्यू पाण्डे, ओ0पी0 यादव, कोषागार स्वास्थ्य विभा, डिप्लोमा इंजीनियर, राजस्व संग्रह अमीन
संघ, ग्राम विकास विभाग, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के शेर सिंह व रवि बाला सिंह, शरफू राय, भवानी शंकर, कुलदीप, आनन्द पाण्डे विशिष्ट बी0टी0 सी0 अध्यक्ष,नवनीत प्रदीप मिश्रा, तेज सिंह, सुशील कुमार,सुनील कुमार, अनिल कुमार, अरून कुमार, मो0 परवेज, सुभाष तिवारी, कमलेश कुमार, रूचि वर्मा, आदि उपस्थित रहे।
13 जून 2023 पुरानी पेंशन बहाली मंची की रथ यात्रा बाराबंकी रही है। जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रथ यात्रा को सफल बनाये।