
रिपोर्ट:-सौम्य वर्मा
बाराबंकी। पीड़ित दुःखी त्रासद की मदद करना इंसान का असल धर्म है। दूसरों के दुःख का एहसास इंसानियत की निशानी है।
उक्त विचार डॉ ऊषा चौधरी प्राचार्य मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय बाराबंकी ने कपड़ा बैंक के सौजन्य से आँखें फाउण्डेशन व भारत सेवा संस्थान द्वारा देवा रोड स्थित गाँधी भवन के सामने निःशुल्क कपड़ा वितरण शिविर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये।
बुधवार को कड़कड़ाती ठंढ में कपड़ा बैंक द्वारा आयोजित निःशुल्क कपड़ा वितरण शिविर में आस पास के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने आकर कपड़े प्राप्त किये।
वितरण शिविर में जूनियर शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा तथा पटेल डिग्री कालेज के सह सचिव रमा सिंह जी ने मौके पर आकर कपड़े प्रदान किये।
इस अवसर पर कपड़ा बैंक संस्थापक प्रदीप सारंग, भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पटेल, आँखें फाउण्डेशन अध्यक्ष सदानन्द, आशुतोष वर्मा जिलाध्यक्ष यूटा, के के वत्स, प्रीती श्रीवास्तव, सगुफ्ता सिद्दीकी, वाई एस एस सचिव अब्दुल खालिक,मो0 अतहर, राकेश श्रीवास्तव, राम गोपाल निगम, मनोज स्वतन्त्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।