रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
झांसी। जनपद झांसी थाना प्रेमनगर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सैयर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम शिकायती पत्र में बताया कि न्यायालय से मुकदमा जीतने के बाद भी दबंग उन्हें उनकी भूमि पर खेती नहीं करने दे रहे। उन पर लाठी डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है और तमंचे लहरा कर दहशत फैला रहे हैं।
ग्राम सैयर बिजौली निवासी सीताराम पुत्र निर्भय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष बताया कि ग्राम सैयर में उनकी जमीन है जिसका वह डीएम कोर्ट से मुकदमा जीत चुके हैं। विगत 16 नवंबर को वह लोग अपने खेत पर सिंचाई कर रहे थे। तभी दर्जनों दबंग अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर आए और उन्हे कार्य करने से रोकने लगे और गाली गलौज कर लाठी डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया दबंगों ने तमंचा लहराकर जमकर दहशत फैलाई। पीड़ितों ने बताया कि वह लोग घायल अवस्था में थाना चौकी पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की उल्टे उनके विरुद्ध धारा 151/107/116 के तहत कार्यवाही कर उनका चालान भी कर दिया। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से दबंगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।