Advertisement
अयोध्या

पाक्सो एक्ट में वांछित 04 अभियुक्त को किये गये गिरफ्तारा

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना कोतवाली रुदौली अयोध्या पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तारा श्री शैलेश पाण्डेय श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद – अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रूदौली डा 0 राकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 06.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा , उ 0 नि 0 रणजीत सिंह यादव मय पुलिस बल के अभियुक्तगण 1. संदीप लोध पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम हरिहरपुर बलैया थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या 2. राम सिंह चौहान पुत्र अमीरे निवासी जमुनिया मऊ थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या 3. सनी उर्फ राजेश सोनकर पुत्र सुकई निवासी ग्राम जमुनिया मऊ थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या 4. विक्की सोनकर पुत्र स्वर्गीय सतगुरु सोनकर निवासी ग्राम नसीमा पुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली श्री बिनोद बाबू मिश्रा , उ नि 0 रणजीत सिंह यादव मय हमराह हे 0 का 0 धर्मवीर यादव , का 0 सौरभ दीक्षित , का 0 पिन्टू यादव , का 0 मनोहर यादव , का 0 औसान सिंह मय सरकारी जीप टाटा सूमो व चालक थाना को 0 रूदौली जनपद अयोध्या द्वारा दिनांक 06.06.2021 को शिवचरन का पुरवा मोड़ निकट एन 0 एच0-28 के पास से मु 0 अ 0 सं 0 197/21 धारा 363 / 366 / 376 आईपीसी 0 व 3/4 पाक्सो एक्ट अभियुक्तगण 1. संदीप लोध पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम हरिहरपुर बलया थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या 2. राम सिंह चौहान पुत्र अमीरे निवासी जमुनिया मऊ थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या 3. सनी उर्फ राजेश सोनकर पुत्र सुकई निवासी ग्राम जमुनिया मऊ थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या 4. विक्की सोनकर पुत्र स्वर्गीय सतगुरु सोनकर निवासी ग्राम नसीमा पुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता 1. सदीप लोध पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम हरिहरपुर बलया थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या 2. राम सिह चौहान पुत्र अमीर निवासी जमुनिया मऊ थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या 3. सनी उर्फ राजेश सोनकर पुत्र सुकई निवासी ग्राम जमुनिया मऊ थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या 4. विक्की सोनकर पुत्र स्वर्गीय सतगुरु सोनकर निवासी ग्राम नसीमा पुर थाना बदोसराय जनपद बाराबकी मुकदमा अपराध संख्या 197/21 धारा 363/366/376 आईपीसी 0 व 3/4 पाक्सो एक्ट गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम 1. विनोद बाबू मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना को 0 रूदौली अयोध्या 2. उ 0 नि 0 रणजीत सिह यादव थाना को 0 रुदौली अयोध्या 3. हे 0 का 0 धर्मवीर यादव थाना को 0 रूदौली अयोध्या 4. का 0 सौरभ दीक्षित थाना को 0 रूदौली अयोध्या 5. का 0 मनोहर यादव थाना को ० रूदौली अयोध्या 6. का ० औसान सिह थाना को 0 रूदौली अयोध्या

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!