Advertisement
बाराबंकी

पर्यावरण प्रेमी नाम से चर्चित कुँवर मोनू भास्कर ने विवाह उपरांत रोपित किए गए वृक्ष एक वर्ष पूर्ण होने पर थाल बनाकर दिया पानी व मिठाई बाट मनाई वर्ष गाँठ…

रिपोर्ट शमीम 

रामनगर बाराबंकी l विगत कई वर्षों से हर वर्ष 2001 वृक्ष का रोपण कर चर्चा में बने रहने वाले व अपने सामाजिक कार्यों से सराहे जाने वाले पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी कुँवर मोनू भास्कर शिव तीर्थ लोध्रेश्वर महादेव महादेवा के निवासी है

इसी क्रम में एक वर्ष पूर्व एक प्रशंसनीय कार्य और किया था बीते 2022 में 26 नवम्बर को विवाह कर बारात के वापस आते ही दूल्हा दुल्हन ने ग्रह प्रवेश से पहले ग्राम पंचायत लोधौरा स्थित देव स्थान बखारेपुर में नीम व बरगद का वृक्ष रोपित कर वैवाहिक जीवन में ग्रह प्रवेश किया था

रोपित किए गए वृक्षों की देख रेख मोनू भास्कर अपनी संतान से ज़्यादा करते चले आ रहे परिणाम स्वरूप एक वर्ष पूर्व रोपित वृक्ष का जब मोनू भास्कर ने अपनी वैवाहिक वर्ष गाँठ की प्रातः रविवार को बखारेपुर स्थित दाता साई के आश्रम में अपनी वृक्षों की देख रेख को पहुँचे तो उन्होंने उन वृक्षों का थाला बनाकर पानी देखर लोगों में मिठाई बाट कर अपने विवाह की वर्ष गाँठ मनाई

वही समस्त ग्रामवासियो ने मोनू भास्कर के इस कार्य की खूब प्रशंसा की इस अवसर पर दाता आश्रम के संत दाता बाबा अरविंद यादव शिवराम यादव राजेश यादव सौरभ आदि दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे.!

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!