पर्यावरण प्रेमी कुंवर मोनू भास्कर ने पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की सदस्य डॉ अंजू बाला से की भेंट

रिपोर्ट शमीम
रामनगर बाराबंकी । पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी कुंवर मोनू भास्कर ने आज केंद्रीय भवन अलीगंज लखनऊ में पूर्व सांसद मिश्रित एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की सदस्य डॉ अंजू बाला जी को बाबा भोलेनाथ लोधेश्वर महादेव जी का प्रसाद भेंट कर कुशल क्षेम जाना। साथ ही लोधेश्वर धाम महादेवा के संपूर्ण विकास पर विस्तार से चर्चा की। समाजसेवी कुंवर मोनू भास्कर इससे पहले भी राज्यपाल, सांसद, मंत्री, विधायक, से मिलकर पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा को काशी की तरह कारीडोर विकास की मांग की थी समाजसेवी कुंवर मोनू भास्कर का कहना है की काशी, अयोध्या, नीमसार कई तीर्थ पर समुचित विकास हुआ है। उसी तरह पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में समुचित विकास किया जाए। जबकि दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि पर्यटन स्थल महादेवा लोधेश्वर में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं कराए गए हैं। और भास्कर ने कहा कि मै मुख्यमंत्री आदित्यनाथ महाराज से अपील करता हूँ एक बार पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में समुचित विकास कार्य कराया जाए यही हमारी व क्षेत्रवासियों वह शिव भक्तों की कामना है