परिवाहन विभाग की लापरवाही के चलते धड़ल्ले से चल रही ओवर लोड गाड़ियां

रिपोर्ट-अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर (बाराबंकी) बड्डूपुर थाना क्षेत्र में ओवर लोडिंग गाड़ियों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा हैं। जहाँ एक तरफ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ खनन विभाग को सक्त निर्देश दिये हैं। ओवर लोड़िग गाड़ियों पर सक्त कार्यवाही की जाये इसके बावजूद भी परिवाहन विभाग और पुलिस विभाग की मिली भगत से धड़ल्ले से संचालित हो रही गिट्टी,और मौरंग लदी ओवर लोड गाड़ियां सिकायत के बाद भी इन पर नही होती कोई कार्यवाही वाहन स्वामियों के हौसले हैं। बुलन्द नही रहता इनकों शासन प्रशासन का डर
बड्डूपुर थाना क्षेत्र में आये दिन गिट्टी,मौरंग लदी ओवर लोड दर्जनों गाड़ियाँ खड़ी देखी जाती हैं। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर रीवाँ सीवाँ पुल व बाबा कुटी पुल पर ओवर लोड़ गाड़ियाँ खड़ी देखी जाती हैं। यही से इन गाड़ियों की बेची की जाती हैं। बाराबंकी,सीतापुर,बहराइच इन जनपदों को सप्लाई होती हैं। खबर लिखने के बाद पत्रकारों से की जाती हैं। अभद्रता और लाखों रूपये का राजस्व को जम कर चूना लगाया जाता हैं। इस सम्बन्ध में जब ए आर टी ओ बाराबंकी राहुल श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होने बताया कि अभी दिखवाते हैं। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी विभाग का अधिकारी मौके पर नही पहुँचा था।