परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव; गांव सील

फ़तेहपुर, बाराबंकी। दिल्ली राज्य से लौटे तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद पुलिस प्रशासन और स्वस्थ विभाग हरकत में आया। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के आला आधिकारीयों ने मौके पर ने पहुच कर प्रोटोकाल के तहत पूरे गाँव को सेनेटाइज करवाने के साथ ही गांव को सील कर दिया।
ज्ञात हो कि तहसील फ़तेहपुर क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली से आए तीन लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सीएचसी अधीक्षक फ़तेहपुर अजय कुमार ने बताया कि यह सभी 4 जून को दिल्ली से चलकर निजी वाहन से 5 जून को फ़तेहपुर पहुंचे थे सभी की स्क्रीनिंग की गई थी उस समय कोई लक्षण नही थे जिसके बाद तीनों को होम कोरेन्टीन कर रैंडम सैंपलिंग में इनके भी सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें सोमवार को आई रिपोर्ट में तीनों के सैम्पल पाजिटिव आने के बाद सीओ अरविन्द कुमार वर्मा थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह व स्वास्थ्य विभाग ने गांव पहुंच कर प्रोटोकाल के तहत गांव की सीमाओं को सील कर पूरे गांव को सेनिटाइज किया गया।