
संगठित हो तभी आने वाला कल होगा हमारी मुट्ठी में
बाराबंकी
पत्रकारों को आए दिन सरकारी तंत्र की उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है इसका मुख्य कारण है संगठित न होना आप सभी संगठित हो तभी आने वाला कल हमारी मुट्ठी में होगा ।
यह बात कस्बा रामनगर में पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर पर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बी त्रिपाठी ने कही उन्होंने कहा कि पत्रकारों को समाज का चौथा स्तंभ कहा गया है जो विषम परिस्थितियों को झेलते हुए समाज की तमाम बुराइयों को बाहर लाकर के समाज को एक नया आयाम प्रदान करते हैं परंतु आए उन्हें सरकारी तंत्र की उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है इसका मुख्य कारण है संगठित न होना आप सभी लोग संगठित हो एक हो तभी आप लोगों के हक हकूक की लड़ाई लड़ी जा सकती है ।
इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने सेना से सेवानिवृत्त हो कर के समाज के कार्यों से जुड़ने के लिए मीडिया का चयन किया है हम सभी लोग दूसरों की आवाज उठा रहे हैं मुझे एक अच्छे संगठन की जरूरत हुई तो हमने उपजा संगठन में सदस्यता ग्रहण कर ली मैं सभी भाइयों से आह्वान करता हूं कि अपनी एकता को अच्छी रखें और संगठन को मजबूती प्रदान करें ।बैठक को तहसील अध्यक्ष रामनगर चैतन्य नरायन उपाध्यक्ष पिंटू शुक्ला मंत्री पुष्पेंद्र अवस्थी कार्यकारिणी के सदस्य अनूप कुमार पांडे तहसील महामंत्री अशोक कुमार सिंह समिति के सदस्य ने अपने विचार व्यक्त किए । संचालन सुरेश शास्त्री ने किया ।