Advertisement
बाराबंकी

पत्रकारों ने घंटों दिया धरना विधायक को सौंपा ज्ञापन हल्का दरोगा को हटाने की मांग

सैकड़ों पत्रकारों ने जमीन पर बैठकर दरोगा को हटाने की किया मांग विधायक ने एसपी से किया बात

संवाददाता मान बहादुर सिंह
बाराबंकी के कोठी थाने में तैनात हल्का दरोगा फरीद मोहम्मद अंसारी की कार्यशैली से नाराज सैकड़ों पत्रकारों ने सड़कों पर उतर कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए फरीद मोहम्मद अंसारी को कोठी थाने से स्थानांतरण करने की मांग की है कैसरगंज चौराहे से कैसरगंज बैंक तक सैकड़ों की संख्या में मौजूद पत्रकारों ने पैदल मार्च किया इसी क्रम में बैंक के सामने जमीन पर बैठते हुए हैदर गढ़ विधायक दिनेश रावत को ज्ञापन दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पूरा मामला
विधानसभा हैदर गढ़ से जुड़ा हुआ है.जहा पत्रकार मोहम्मद अजमल पुत्र असलम निवासी मीरापुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी एक पत्रकार हैं जो 14/04/2022 को अपनी दुकान मीरापुर चौराहे पर खोलकर शाम करीब 7:45 पर बैठे थे कि गांव के ही कामरान , हस्सान, एतेशाम पुत्रगण जलील व तीन अज्ञात व्यक्ति पत्रकार की दुकान मीरापुर पर लाठी डंडा लेकर आए और हमलावर हो गए मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ किया भद्दी भद्दी गली देते हुए कहा की बहुत बड़े नेता हो तुम्हारी नेतागिरी पत्रकारिता निकल देंगे जिसके बाद कोठी थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 427 147 323 504 506 का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए लेकिन हल्का दरोगा फरीद मोहम्मद अंसारी आरोपियों को बचाते हुए नजर आए इस कार्यशैली से नाराज सैकड़ों पत्रकारों ने शनिवार को सुबह करीब 9 बजे कैसरगंज चौराहे पर जमीन में बैठकर घंटों प्रदर्शन किया उसके बाद हैदर गढ़ विधायक दिनेश रावत मौके पर पहुंचकर पत्रकारों से ज्ञापन लेते हुए एसपी से बातचीत किया और तुरंत हल्का दरोगा को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने के लिए कहा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही इस पर कार्यवाही होगी तो वह इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ कर रही है पत्रकारों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर हल्का दरोगा को 20 अप्रैल तक स्थानांतरण नहीं किया गया तो काला पट्टा बांध कर विधायक दिनेश रावत के कार्यालय से प्रदेश मुख्यालय लखनऊ पैदल कूच करेंगे। इसके अलावा पीड़ित पत्रकार अजमल का कहना है कि थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर अच्छी कार्यवाही कर रहे हैं उनसे सहमत हैं लेकिन हल्का दरोगा की कार्यशैली काफी संदिग्ध है इसलिए विवेचना किसी अन्य विवेचक से कराई जाए तथा इन्हें स्थानतरण किया जाए इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!