पड़ोसी देश नेपाल में गूँजेगा अवधी स्वर और राम कथा प्रसंगों पर होगी परिचर्चा।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ। पड़ोसी देश नेपाल में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में गूँजेगा अवधी स्वर और राम कथा प्रसंगों पर होगी परिचर्चा।
उक्त जानकारी देते हुए पड़ोसी देश नेपाल में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के संयोजक साहित्यकार आनंद गिरी मयालु ने लखनऊ में बताया कि आगामी 11 और 12 जून को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में देवनागरी व हिंदी को वैश्विक परिदृश्य पर और अधिक प्रतिष्ठावान बनाने, साहित्यिक पर्यटन को बढ़ावा देने, हिंदी के तकनीकी उन्नयन तथा व्यावसायिक स्वरूप को सशक्त बनाने, क्षेत्रीय भाषाओं के आपसी सामंजस्य इत्यादि विषयों पर मंथन किया जाएगा।
नेपाल भारत का मित्र देश है। राजनैतिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने हेतु नेपाल के प्रधान मंत्री ने भारत के प्रधान मंत्री से मिलकर चर्चाएं की हैं वहीं दोनों देश के साहित्यकार भी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रगाढ़ता की पहल कर रहे हैं।
श्री मयालु उत्तर प्रदेश आकर अवध भारती संस्थान के अध्यक्ष डॉ राम बहादुर मिश्रा व नेपाल भारत अवधी परिषद के सचिव प्रदीप सारंग से मिलकर आयोजन की रूपरेखा और क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया और आमंत्रित किया। श्री मयालु ने यह भी बताया कि देश विदेश से आने वाले विशिष्ट 7 दर्जन हिंदी सेवियों को अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मान प्रदान किया जाएगा।