Advertisement
प्रयागराज

ट्रकों से अवैध वसूली का आरोपी गिरफ्तार , कब्जे से 04 नाजायज बम बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

प्रयागराज।नारी बारी में ट्रकों से अवैध वसूली का आरोपी गिरफ्तार , कब्जे से 04 नाजायज बम बरामद पुलिस उपमहानिरिक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में गुण्डा टैक्स वसूली करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार श्री सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बारा श्री अवधेश कुमार शुक्ला के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शंकरगढ़ श्री कुलदीप कुमार तिवारी व चौकी प्रभारी नारी बारी उ 0 नि 0 श्री मनीष कुमार त्रिपाठी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.07.2021 को मुखबिर की सूचना पर नारी बारी से गुण्डा टैक्स वसूली करने वाला वांछित अभियुक्त महेश कुमार साकेत पुत्र इन्द्रलाल नि 0 नारी बारी थाना शंकरगढ़ प्रया 0 को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 04 अदद नाजायज देशी बम बरामद हुए । उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.07.2021 को ट्रक चालक मो 0 सदाब पुत्र फिरोज नि 0 मऊ जिला चित्रकूट की तहरीरी सूचना कि मुझसे नारी बारी चौराहे से आगे ट्रक रोकवाकर अभियुक्त महेश कुमार साकेत उपरोक्त द्वारा गुण्डा टैक्स के रुप में 200 रु 0 प्रति चक्कर मांगे गये । मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी जिससे डरकर 200 रु 0 देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 244/2021 धारा 386/342 भा 0 द 0 सं 0 में पंजीकृत कराया गया । अभि 0 महेश कुमार साकेत उपरोक्त को आज दिनांक 12.07.2021 को मुखबिर खास की सूचना पर बैजनाथ मंदिर नारी बारी से गिरफ्तार कर लिया गया है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । विवरण निम्नवत् है गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण : 1. महेश कुमार साकेत पुत्र इन्द्रलाल नि 0 नारी बारी थाना शंकरगढ़ प्रया ) पंजीकृत मुकदमा : 1. मु 0 अ 0 सं 0 244/2021 धारा 386/342 भा 0 द 0 सं 0 2. मु 0 अ 0 सं 0 245/2021 धारा 4/5 Exp Act विवरण बरामदगी : 1.04 अदद नाजायज देशी बम आपराधिक इतिहास : 1. मु 0 अ 0 सं 0 143/2015 धारा 457/380/411 थाना शंकरगढ़ प्रया 2. मु 0 अ 0 सं 0 244/2021 धारा 386/342 भा 0 द 0 सं 0 थाना शंकरगढ़ 3. मु 0 अ 0 सं 0 245/2021 धारा 4/5 Exp ( s ) Act थाना शंकरगढ़ प्रया ) गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम : 1. उ 0 नि 0 श्री मनीष कुमार त्रिपाठी चौकी नारी बारी थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज 2. हे 0 का 0 धनंजय त्रिपाठी , हे 0 का 0 अनिल चौबे थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!