
मंडल ब्यूरो सुमित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी
नोडल अधिकारी स्वीप/जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च विद्यालयों में मतदाता कार्यक्रम के तहत नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर में दिव्यांग हेतु सुगम मतदान पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में, राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर बाराबंकी में उपजिलाधिकारी रामनगर द्वारा जागरूकता रैली एवं रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी रामनगर ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। श्री गांधी पंचायत इण्टर कालेज सहादतगंज में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राजकीय हाईस्कूल चैबिसी हैदरगढ़ तथा राजकीय इण्टर कालेज बेलहरा में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता बनने तथा मतदाता बनाने हेतु विद्यालय शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा निर्वाचन में कोविड प्रोटोकाल कार्यशाला में भाग लिया गया। विधानसभा के चुनाव में पुअर परफॉर्मेंस वाले पोलिंग बूथ पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट की विशेषताओं, विभिन्न प्रकार के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो तथा पारदर्शी मतदान से लोगों को जागरूक किया गया।