
रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर (बाराबंकी)निस्वार्थ मानव सेवा संस्थान के द्वारा गाँव गाँव मे संचालित की गई निःशुल्क पाठशाला(ट्यूशन)का निरीक्षण ग्राम रजबली पुरवा मजरे बड़ागांव, और हिदायतपुर सिपाह ,करने पहुँचे।
संस्था के प्रबंधक सोनू कुमार प्रजापति,अध्यक्ष राहुल राज,उपाध्यक्ष तेजपाल योगी,मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र यादव,सदस्य कल्पनारायन, सूरज कुमार ,निर्भय रावत प्रजापति,आकाश प्रजापति और सूरज राज आदि लोग उपस्थित रहे।
संस्था के पदाधिकारियो के द्वारा बच्चों में शिक्षण सामग्री वितरण की गई।