Advertisement
बाराबंकी

आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देगा दीपक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट – रूपेश प्रताप सिंह

संवाददाता मान बहादुर सिंह

रामसनेही घाट, बाराबंकी। जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को जनपद के तहसील रामसनेही घाट स्थित भिटरिया चौराहे पर दीपक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट क्लासेज का उद्घाटन भाजपा नेता रूपेश प्रताप सिंह ‘लकी’ ने फीता काटकर किया। श्री सिंह ने कहा यह कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए खासकर विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी होगा। कोविड कॉल से ऑनलाइन शिक्षा को जहां बढ़ावा मिला है उससे छात्र को यहां काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि मेरा मकसद ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित लोगों को भी आधुनिकीकरण से जोड़ना और उसके अनुरूप शिक्षा को उपलब्ध कराना है। वर्तमान में लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही है जिसके लिए अभ्यर्थी को कम्प्यूटर ज्ञान होना आवश्यक है।
इस अवसर पर दीपक वर्मा, शुभम साहू, प्रभात अवस्थी, आदित्य श्रीवास्तव,पंकज कुमार, विशाल पाल, जितेंद्र पाल,रामेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र पाल,विकास जायसवाल व सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!