निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में छात्रों की विदाई समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
रामसनेही घाट, बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर के ग्राम छन्दवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में छात्रों की विदाई समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा स्कूल में सीखे गए हुनर को प्रदर्शित किया। उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार में पानी के फिल्टर, टिफिन सहित अनेक ज़रूरत के सामान गिफ्ट किये गए और रिपोर्ट कार्ड देकर सम्मानित किया गया। स्कूल में कक्षा 5 के छात्रों के विदाई समारोह के आयोजन में साथी जूनियर कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने आयोजन की तैयारी की और अपने सीनियर छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम कर भव्य विदाई दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक रत्नेश कुमार ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।और कहा कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है, जो भी पियेगा वही दहाड़ेगा। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सभी छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। उत्तीर्ण बच्चों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान सोनल सिंह यादव द्वितीय स्थान कोमल गौतम तृतीय स्थान सृष्टि सिंह ने हासिल किया। पुरस्कार पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे इस मौके पर सहायक अध्यापक उमेश कुमार, वंदना वर्मा, पूनम देवी, सरिता यादव, अनीता, शारदा रावत, व शिक्षणेत्तर कर्मी जियालाल, सरस्वती, सरोज सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।