निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजनान्तर्गत वितरण कैम्प आयोजित किया गया

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी।के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, बाराबंकी द्वारा संचालित निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजनान्तर्गत वितरण कैम्प आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कश्यप जी, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी मा0 राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग उ0प्र0, श्री उपेन्द्र सिंह रावत जी मा0 सांसद, बाराबंकी, श्री अंगद सिंह जी, मा0 सदस्य विधान परिषद, बाराबंकी एवं श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा जी मा0 विधायक कुर्सी की गरिमामयी उपस्थिति में 100 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। वितरण शिविर में श्रीमती एकता सिंह मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी, सुश्री अनुपमा मौर्या, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, अयोध्या मण्डल अयोध्या, उपजिलाधिकारी नवाबगंज बाराबंकी, जिला विकास अधिकारी बाराबंकी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाराबंकी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बाराबंकी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बाराबंकी, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), बाराबंकी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बाराबंकी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।