नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर पटेल तिराहे पर पुतलादहन कर विरोध प्रदर्शित किया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक ग्रंथ “श्रीरामचरितमानस”पर अपमान जनक टिप्पणी करने एवम प्रतिबन्ध लगाने की बात करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का आज दिनांक 31 जनवरी दिन ,मंगलवार को दोपहर 1 बजे शिवसेना कार्यालय से स्वामी प्रसाद मौर्या मुर्दाबाद , के नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर पटेल तिराहे पर पुतलादहन करके विरोध प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए किशन लाल रावत जी ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने “श्रीरामचरितमानस” पर प्रतिबंध लगाने की बात करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था को आहत किया है ,उनका यह कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे हिंदू द्रोही व्यक्ति को अविलम्ब गिरफ्तार करके जेल भेजा जाये उक्त कार्यक्रम में “शिवसेना शिंदे गुट” के जिलाध्यक्ष किशन लाल रावत, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, शिवसेना के नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा जी ,आशु द्विवेदी जी , वैभव वर्मा जी , रामतीरथ जी , आदित्य शर्मा जी , पवन मिश्रा जी, सहित अनेकों हिन्दूवादी लोग उपस्थित रहे।