नारी शक्ति वन्दन सम्मेलन के मुख्य अतिथि मा०प्रदेश महामंत्री श्री राम प्रताप सिंह रहें ।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी । आज दिनांक 30.10.2023 को विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के अंतर्गत सफदरगंज में आयोजित नारी शक्ति वन्दन सम्मेलन में मुख्य अतिथि मा0 प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश श्री राम प्रताप सिंह जी उपस्थित रहें । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा नारी शक्ति वन्दन अधिनियम -2023 संसद में पास हुआ है । इसके लिए हम सभी मा0 प्रधानमन्त्री जी का आभार व्यक्त करते है । नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में मतदान करने वाले सभी सांसद साधुवाद के पात्र हैं। लोकतांत्रिक यात्रा में निर्णायक क्षण है। 140 करोड़ नागरिकों के लिए ऐतिहासिक कालखंड है। यह केवल कानून उन अनगिनत महिलाओं का सम्मान है, जिन्होंने देश को बनाया। यह उनकी आवाज अधिक प्रभावी तरीके से सुना जाना सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता में ऐतिहासिक कदम है।
नारी शक्ति वन्दन सम्मेलन को बाराबंकी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम भारत के संसदीय इतिहास में सर्वसम्मति का एक अद्भुत सिद्ध विनायक क्षण है, जिसका मैं खुद साक्षी हूँ नारी शक्ति वंदन अधिनियम श्रीगणेष नए संसद भवन से हुआ है। देश की लगभग आधी आबादी को विधायिका में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी पर राय से मोहर लग गई। कार्यक्रम को राज्यमंत्री सतीश शर्मा तथा जिलाध्यक्ष भाजपा अरविन्द मौर्या ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रामेश्वरी द्विवेदी ने किया ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य अलका मिश्रा, जिला महामंत्री गुरु शरण लोधी, संदीप गुप्ता, नीतू रावत, रजनी सिंह, सरिता सिंह,संजय अवस्थी, प्रवीण सिंह, अरुण वर्मा, केवल प्रसाद, शशि गुप्ता, आशुतोष अवस्थी, सोमनाथ राजपूत, राजेश वर्मा, भाजपा नेता नवीन सिंह, अजित सिंह, जंग बहादुर पटेल, निजी सचिव दिनेश चन्द्र रावत सहित सैकड़ो की संख्या में महिला शक्ति उपस्थित रहीं ।