नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का अपराधी गिरफ्तार थाना फखरपुर।
थाना दिनांक फखरपुर 25.05.2021 मु 0 अ 0 सं 0 184/2021 धारा 354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट विवरण-
रिपोर्ट शिवा वर्मा संपादक
जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में ज्ञानन्जय सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर ) जनपद बहराइच व श्री कमलेश कुमार , क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन में श्यामदेव चौधरी थानाध्यक्ष फखरपुर जनपद बहराइच द्वारा गठित टीम द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर दा 0 अख्तियारापुर से अभियुक्त कितान पुत्र नसीर अहमद निवासी सहबापुर महिपाल सिंह जनपद बहराइच जो कि छेड़खानी का आरोपी है , को गिरफ्तार किया गया तथा वादी की तहरीर के आधार पर मु 0 अ 0 सं 0 184/2021 धारा 354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा ० न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1. कितान पुत्र नसीर अहमद नि 0 सहबापुर महिपाल सिंह थाना फखरपुर जनपद बहराइच ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. उ 0 नि 0 विजय कुमार गुप्ता
2. हे 0 का 0 अजय यादव
4. का 0 रोहित प्रताप सिंह थाना फखरपुर जनपद बहराइच