नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भगाने वाला नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश के क्रम में महिला सम्बन्धित अपराध से सम्बन्धित अभियुक्त के विरूत प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर के निकट प्रवेक्षण में थाना महराजगंज में दिनांक 18.05.2021 को पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 165/21 धारा 363,366,120 बी भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश पुत्र अनिल कन्नौजिया नि 0 आलापुर थाना महराजगंज अयोध्या की गिर 0 हेतु थाना स्तर पर गठित टीम के प्रभारी / विवेचक उ 0 नि 0 श्री मो 0 अमीन मय हमराह फोर्स के मूखविर की सूचना के आधार पर जे 0 पी 0 ढाबा समन्था के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
01. अभियुक्त आकाश सिंह पुत्र अनिल कन्नौजिया नि 0 आलापुर थाना महराजगंज अयोध्या उम्र करीब 19 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01. उ 0 नि 0 श्री मो 0 अमीन थाना महराजगंज जनपद – अयोध्या
02 . का 0 नवीन कुमार थाना महराजगंज जनपद – अयोध्या 03 . का 0 ओम प्रकाश सरोज थाना महराजगंज जनपद अयोध्या