नाबार्ड प्रायोजित तीन दिवसीय शरद मेले का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट:- मो0 शमीम 9451254092
बाराबंकी 30.12.2021 नाबार्ड और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व शहरी आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय शरद मेले का शुभारम्भ दिनांक 30.12.2021 को मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने महिलाओं द्वारा बने उत्पाद का स्टॉल निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रसंषा भी की। उनके द्वारा विपणन एवं ब्रांडिंग पर कुछ सुझाव भी दिए गये । इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक, श्री रवि चन्द्र यादव ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद के विपणन एवं प्रचार प्रसार के लिए कुल बीस स्टाल की व्यवस्था की गई है। मेलें का मुख्य आकर्षण मुख्यतः गुड़ , एलईडी लाइट, शहद, मशरूम, अचार, आर्टीफीशियल ज्वेलरी, वाशिंग पाउडर , अगरबत्ती एवं हैंडलूम उत्पाद रहे । कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक, परियोजना अधिकारी-डूडा, क्षेत्रीय प्रबंधक – आर्यवर्त बैंक एवं अधिशासी अधिकारी , बाराबंकी मौजूद रहे। मेला नगर पालिका प्रांगण में 01 जनवरी तक चलेगा।