Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

नहर में फिर दिखी डॉल्फिन मछली

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर बाराबंकी :- नहर में एक बार फिर डॉल्फिन मछली दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया मछली देखने के लिए आसपास के काफी ग्रामीणों का नहर के आसपास जमावड़ा लग गया। इस दौरान वन विभाग टीम ने अपना प्रयास जारी रखा किंतु अत्यधिक बहाव बहाव व नहर में पानी की मात्रा अधिक होने के चलते वन विभाग की टीम मछली पकड़ने में असफल रही।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कतुरी कला के निकट नहर में डाल्फिन दिखने की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। इसके पूर्व भी बीते वर्ष 24 मई को नहर में चार मछलीयां दिखी थी जिन्हें वन विभाग ने पकड़ कर घाघरा नदी में डलवा दिया था। इसबार भी मछली दिखने की सूचना पर दूर दराज से लोग मछली को देखने के लिए नहर पर पहुंच गए, इस दौरान वहां लोगो की भीड़ लग गई। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। टीम ने मछली को पकड़ने का प्रयास भी किया किन्तु नहर में काफी ज्यादा पानी होने व पानी के तेज बहाव के कारण मछली का रेस्क्यू करने में टीम असफल रही।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!