बाराबंकी
नशे की हालत में पुत्र ने पिता पर धार दार हथियार से किया हमला

रिपोर्ट पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा
निन्दूरा (बाराबंकी)उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला में विकास खण्ड निंदूरा के निंदूरा ग्राम में आसिफ ने अपने ही पिता उददूष को नशे की हालत में आकर धार दार हथियार से किया सर पर वार वार ज्यादा होने से पिता की हालत गंभीर हुई जिसे तुरंत सी एस सी घुंघटेर में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए उसे वहां से फिर ट्रामा सेंटर भेज दिया ट्रामा सेंटर से रेफर कर दिया जिसके बाद लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है अब उसकी हालत सही बताई जा रही है आरोपी आसिफ को ओदार पुलिस चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 307 की धारा लगाकर जेल भेज दिया गया।