
रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
थाना केराकत कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में मरी माता मंदिर केराकत कस्बे के पास से सुलायम यादव पुत्र रामधनी यादव निवासी बहुरा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को 90 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-401/21 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम सहबान अहमद उपरोक्त के पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- सुलायम यादव पुत्र रामधनीयादव नि0 बहुरा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम:-
विज्ञापन
1- प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना केराकत जौनपुर।
विज्ञापन 2
2- उ0नि0 हैदर अली थाना केराकत जौनपुर।
विज्ञापन 3
3- का0 मनोज यादव यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर।
विज्ञापन 4
4- का0 आशीष राव थाना केराकत जनपद जौनपुर।
विज्ञापन 5