नवरात्रि के शुभ अवसर पर जिले भर में शराब व मांस मछली की दुकानें बंद करवाने के संबंध में मांगपत्र सौंपा।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी- पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 6 अक्टूबर को नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर बाराबंकी जिले में मांस, मछली व शराब की दुकानें बंद कराने के संबंध में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुरुसहाय निगम को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा इस अवसर पर शिवसेना शिंदे गुट के जिलाध्यक्ष किशन लाल ने कहा बाराबंकी रामनगरी अयोध्या का प्रवेश द्वार है मुख्यमंत्री योगी जी ने जिस प्रकार अयोध्या में शराब व मांस मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया है उसी प्रकार बाराबंकी में भी पूर्ण शराब बंदी होना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख अनिल शर्मा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राजेश गौतम, जिला मीडिया प्रभारी अनुज दीक्षित,विजय कुमार द्विवेदी, विशाल वर्मा, प्रभाकर निगम, आदित्य शर्मा,ननकऊ रावत,श्री कृष्ण, तेजराम आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।