नवरात्रि के पहले शुक्रवार मंदिर पर उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने दिखाई सख्ती
रिपोर्ट – दिलीप मिश्रा
फतेहपुर, बाराबंकी। नवरात्रि के पहले शुक्रवार पर कोतवाली फतेहपुर अंतर्गत गुरसेल माता मंदिर पर भक्त मुंडन संस्कार पूजा इत्यादि कराने के लिए पहुंचे थे, जहां मंदिर पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क न पहनने के कारण भक्तों की भारी भीड़ देख कोरोना महामारी फैलने के डर से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर फतेहपुर कोतवाल संजय मौर्य ने दल बल के साथ पहुंच कर कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ाते लोगो व दुकानदारों को समझने के साथ साथ पुलिस जीप मे लगे लाउडस्पीकर से अलाउंस कर भीड़ हटाने की बात कही। अनसुना करने वालों पर पुलिस ने हल्की सख्ती दिखाते हुए वहां पर लगी दुकाने बंद करवा कर लोगों को अपने घर पर रहने की हिदायत दी।
कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि मेले में लगी दुकाने व सैकड़ों की भीड़ में 20 फीसदी लोग भी मास्क नही पहने थे और ना ही सामाजिक दूरी का पालन ही कर रहे थे। ऐसे में महामारी रोकने के लिए सरकार के प्रयास भी विफल हो जाएंगे।