नफरत के खिलाफ मोहब्बत की हुई जीत: शिवशंकर शुक्ला।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर कांग्रेसियों ने जताई खुशी।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य शिवशंकर शुक्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर खुशी का इजहार करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने ‘मोदी उपनामश् से संबंधित टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाना न्याय की जीत है। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कोई भी ताकत जनता की आवाज को नहीं दबा सकती। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला करोड़ों देशवासियों की उम्मीद से जुड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर आम लोगों का न्याय पालिका, लोकतंत्र और सत्य की जीत के सिद्धांत में विश्वास कायम किया है। श्री शुक्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बरी करके सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। यह फ़ैसला सत्य और न्याय की पुष्टि करने वाला है। आज पूरा देश राहुल गांधी को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देने के लिए लालायित है। यह भाजपा के लिए एक सबक है। राहुल गांधी ने बता दिया है कि नफ़रत के खिलाफ मोहब्बत की जीत हुई है। अब वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस पूरे देश में अमन, चौन और मोहब्बत की दुकान सजेगी। श्री शुक्ला ने कहा कि न्यायपालिका की इस जीत के बाद विपक्ष और मजबूत होगा। देश की राजनीति और रोमांचक होगी। मुझे पूरा भरोसा है कि अंतिम फैसला भी राहुल गांधी के पक्ष में आएगा और देश में लोकतंत्र मजबूत होगा। इस मौके पर सईद अहमद, धुन्नी सिंह, वीरेन्द्र सिंह, इसरार अहमद, शब्बीर अहमद, राजकुमार तिवारी, आफाक अहमद, मोहम्मद अहमद, अशरफ रसूल गुड्डू, सरवर आलम, अबु बकर, छोटे बाबा गोस्वामी, दिव्यांशु पटेल, कमलेश यादव, संजय यादव, वीरेन्द्र शुक्ला, अजय सिंह, अमन शुक्ला आदि लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।