स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी।नगर पालिका परिषद की सभासद के ससुर के सम्मान में हुआ कंडोलेंस। आज बुद्ध वार को नगर परिषद की सभासद श्रीमती सावित्री सिंह के ससुर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबू केदार बख्श सिंह के निधन पर पालिका के सभागार में चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महमंत्री सुधीर कुमार सिंह”सिद्धू”की उपस्थिति में दो मिनट का मौन रहकर कांडोलेंस किया गया। इस अवसर पर सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह ज्ञानू, सिद्धार्थ अवस्थी, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, सादिक हुसैन, गुरदीप सिंह, राम प्रकाश श्रीवास्तव, मो०आसिफ,। विष्णु प्रभाकर वर्मा, बड़े बाबू पाठक, पवन शुक्ला, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे देवेन्द्र कुमार सिंह ज्ञानू सभासद संघ के अध्यक्ष