नगर के थाना परिसर मे आयोजित स्वागत समारोह मे समाजसेवी आशीष तिवारी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस कर्मियो का किया गया स्वागत

रिपोर्ट हिमांशु यादव भोगांव मैनपुरी
कोरोना के खिलाफ जंग में सवका सहयोग जरूरीः उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव नगर के अलग अलग स्थानो पर कोरोना के खिलाफ लड रहे योद्धाओ को किया गया सम्मानित कोरोना वायरस की जंग को जीतने के लिये स्थानीय प्रशासन एंव मीडिया दिन रात एक करके अपनी अपनी महती भूमिका निभा रहे है ताकि इस लडाई कों जीता जा सके जिसको लेकर नगर के समाजसेवियों ने उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार एंव पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन, पुलिसकर्मियो, मीडिया कर्मियो का हौसला अफजाई करने के लियें स्वागत किया।
कि कोरोना वायरस के कहर से आज पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है अमेरिका जैसी महाशक्ति भी कोरोना के प्रकोप से पीडित है। भारत देश भी इससे अछूता नही है भारत मे तेजी से बढते प्रकोप से बचाव के लियें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत माह पहले 21 दिनो का लॉकडाउन किया था तथा दूसरे चरण मे 19 दिनो का लॉकडाउन किया था। लाकडाउन के दौरान जहां आम आदमी अपने घरो मे है तो वही पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी, चिकित्साकर्मी इस सवके बाबजूद भी दिन रात ड्यूटी कर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग मे अपनी महती भूमिका निभा रहे है। सोमवार को नगर के समाजसेवियो द्वारा कोरेाना के खिलाफ जंग लड रहे योद्धाओ के सम्मान समारोह मे उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि कोरोना बायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिये जव तक जनता का सहयोग नही मिलेगा तब तक जंग जीतना मुश्किल होगा। उन्होने नगर बासियो एंव क्षेत्र के लोगो से सोशल डिस्टेशन वनाये जाने के साथ साथ अपने अपने घरो मे रहना होगा तभी इस बीमारी से जीता जा सकता है। उन्होने नगर के समाजसेवियो द्वारा जरूरतमन्द एंव गरीवो को राशन एंव खाने के पैकेट इत्यादि देकर जो सेवाभाव का प्रदर्शन किया है बो अपने आप मे एक अतुलनीय है । समाजसेवी एंव युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी ने कहा कि जव पूरी दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है तो समाज के पुलिस कर्मी, चिकित्सा कर्मी एंव मीडिया कर्मी अपने अपने कर्तव्यो का निर्वाहन करते हुये जो कार्य किया जा रहा है बह अतुलनीय है। पूर्व मे थाना परिसर मे आशीष तिवारी, सच्चिदानन्द तिवारी अर्पित शर्मा, संजीव तिवारी, अर्पित तिवारी, अभिषेक तिवारी आदि ने उपजिलाधिकारी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी एंव पुलिस कर्मियो तथा स्थानीय मीडिया कके लोगो को माल्यार्पण कर स्वागत किया। तो वही दूसरी तरफ नगर के आलू मण्डी मे स्थित श्रीराम मन्दिर पर आयोजित मां अन्नपूर्णा सेवा समिति के तत्वाधान मे स्थानीय पत्रकार नीलेंश मिश्रा, गुलजार शकील, अरून कुमार उर्फ राजा सहित पत्रकारो का समिति के पदाधिकारी अमित वर्मा, संजीव राजपूत एडबोकेट, गौतम कठेरिया, गौरव शाक्य, हर्षित सैनी, इमरन खान, देवेन्द्र कठेरिया, संजय शर्मा आदि लोगो ने अंगबस्त्र भेटकर सम्मानित किया। इस मौके पर समिति के अमित वर्मा ने कहा कि पुलिस कर्मी, चिकित्साकर्मी, मीडिया कर्मी कोरोना वायरस के खिलाफ लडी जा रही जंग के असली योद्धा है इनके द्वारा इस मुश्किल घडी मे किये जा रहें इनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। भाजपा नेता गौतम कठेरिया ने कहा कि आज जव पूरे देश मे कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बढकर देश को बचाने का जो कार्य किया है बह पूरे विश्व मे अलग ही पहचान रखता हैं उन्होने कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासो को लोगो को भी साथ देना चाहिये तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। कोरोना हारेगा भारत जीतेगा