नगर की मस्जिदों को कराया गया सैनेटाइज डीएम, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

रिपोर्ट हिमांशु यादव भोगांव मैनपुरी
जनपद मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के साथ शहर में आगरा रोड स्थित शाही मस्जिद, महमूद नगर के कुछ क्षेत्र आगरा रोड शाही मस्जिद से लेकर डाकखाने के समीप ऊंची मस्जिद तक एवं तांगा स्टैंण्ड से लेकर लैनगंज होते हुये नगर पालिका चौराहे तक अपनी उपस्थिति में सैनेटाइजिंग, मॉपिंग, एंटी लार्वा का स्प्रे कराया। उन्होने सड़क पर मिले कुछ लोगों को रोककर बातचीत की, अधिकांश ने बताया कि वह दवा लेने के लिए घर से बाहर निकलें हैं, इस पर उन्होने दवा विक्रेताओं के साथ-साथ दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष से कहा कि वह उन दवा विक्रेताओं जिनके पास जारी किये गये हैं, के मोबाइल नम्बर आमजन तक पहुचाएं और व्हाट्सएप पर पर्चा मंगाकर घर-घर दवा की आपूर्ति करायें, दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न रहे। उन्होने थोक खाद्यान्न विक्रेताओं से कहा कि वह उन्ही फुटकर विक्रेताओं जिन्हें पास जारी किये गये हैं को खाद्यान्न उपलब्ध कराएं, फुटकर विक्रेता घर-घर जाकर मांग के अनुसार आपूर्ति करें, कोई भी थोक, फुटकर विक्रेता दुकान से किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न की बिक्री न करें यदि किसी के द्वारा निर्देशों का उल्लघंन किया गया और किसी व्यक्ति को दुकान से खाद्यान्न की बिक्री की गयी या दुकान के सामने भीड़ मिली तो दुकानदार के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत, सीओ सिटी अभयनरायन राय, अधिशाषी अधिकारी लालचन्द्र भारती, प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, यातायात निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।