नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत…..।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जीआईसी ऑडिटोरियम में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी ने कहा कि आज जो लोग यहां पर पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उन्होंने पूर्व में भी निर्वाचन के दौरान किसी न किसी पद पर रहते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराया है। उन्होंने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम की अहम भूमिका बताते हुए टीम भावना से निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैरहाजिर मतदान कार्मिकों के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के तहत दण्डनीय कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मतदान की सभी प्रक्रियाओं के बारे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि मतदान के दौरान वह कोई भी ऐसा कार्य या आचरण न करें जिससे उनकी सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके। उन्होंने मतदान में पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका बताते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी की अहमियत को समझकर प्रशिक्षण के दौरान मतदान से संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल करें ताकि सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिये उन्हें कोई असुविधा न हो। प्रशिक्षण के दौरान यदि कोई शंका हो तो उसका समाधान अवश्य कर लें। प्रशिक्षण से संबंधित जो भी सामग्री उपलब्ध कराई गई है, उसका भलिभांति प्रकार से अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान की गई गलती क्षम्य नहीं होगी। अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये और अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों से कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट के द्वारा अपना मतदान अवश्य करें।
प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में पीठासीन तथा मतदान कार्मिकों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक एकजुट होकर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें और इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये-इसका खास ध्यान रखें।
उन्होंने बताया कि आज दो पालियों में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया है। मास्टर टैनर द्वारा मतदान से पूर्व, मतदान के समय तथा मतदान सम्पन्न होने के बाद आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में मतदान कार्मिकों को बिन्दुवार जानकारी दी गई। पीठासीन एवं मतदान कार्मिकों को मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट की तैनाती, मतदान के लिये मतपत्र पेटिका को तैयार कर सील करने, पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मतदान शुरू कराने के अलावा मतदान से संबंधित अन्य जरूरी प्रक्रिया एवं अभिलेखो को भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टैनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कुल 1164 कार्मिकों में 22 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।