
रिपोर्ट: शिवा वर्मा (संपादक)
निंदूरा, बाराबंकी। नांदी फाउंडेशन के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रोजेक्ट नन्ही कली के माध्यम से तीन दिवसीय थिएटर वर्कशॉप कार्यक्रम ग्राम पंचायत कतुरी कला निंदूरा में कराया गया, जिसमें दिल्ली से आई ट्रेनर सुची सिंह और विदुषी ने प्रतिभाग किया और बच्चों को रंगमंच में कैसे प्रस्तुति करना है कैसे संवाद बोलना है एवं थिएटर प्रदर्शन के विभिन्न रूपों को समझाया और बताया ।
इस दौरान बच्चों ने काफी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। पूरा कार्यक्रम काफी रोमांचक रहा बच्चों ने काफी एंजॉय किया। ब्लॉक क्षेत्र के 60 बच्चों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम नन्ही कली की कार्यकारी अधिकारी मीनाक्षी राय, फाइनेंस ऑफिसर गणेश शर्मा, एवं साधना यादव इत्यादि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। निरंतर प्रयास रहने से संस्था की ओर से भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान राधा वर्मा, शिखा वर्मा, रुचि यादव मौजूद रहे।