धूम्रपान करने वाले 12 लोगों से वसूला गया जुर्माना।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। जिला महिला चिकित्सालय में बुधवार को कोटपा अधिनियम 2003 का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.प्रदीप कुमार द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत चिकित्सालय में धूम्रपान करने वाले 12 लोगों से जुर्माना वसूला गया। हरसौली निवासी विजय से 50 रूपया, भनौली निवासी सुभाष राय से 50, गदिया के रामसिंह से 20, कटरा निवासी सचिन से 50 रूपया, फतेहपुर के अजय से 40, मोहाना के संदीप से 50, मझगवां शरीफ के राकेश से 50, लखैचा निवासी शेर आलम से सौ, सतरिख के अब्दुल हमीद से सौ, रहिमाबाद निवासी अरविन्द से 50 व हैदरगढ़ के राम प्रताप तिवारी से 50 तथा मोहदीपुर निवासी देवेन्द्र से 50 रूपया जुर्माना के रूप में वसूला गया है। सीएमएस डाॅ.प्रदीप कुमार ने चिकित्सालय में धुम्रपान न करने की आमजन से अपील की है।