धूमधाम से मनाया गया 74वाँ गणतन्त्र दिवस।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज दिनांक 26.01.2023 को नन्दलाल प्रभू देवी प्रोफेशनल इन्टीट्यूट आलापुर बाराबंकी में 74 गणतंत्र दिवस व बसन्त पंचमी पर्व बड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नन्दलाल प्रभू देवी प्रोफेशनल इन्टीट्यूट के ट्रस्टी के अध्यक्षा श्रीमती प्रभूदेवी जी के द्वारा झण्डारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान हुआ। ट्रस्टी के सचिव सुशील कुमार जी के द्वारा बसंतपंचमी के पर्व पर सरस्वती माता जी के पर्व पर पुष्प माल्यापर्ण व दीप प्रजव्लित किया गया।
नन्दलाल प्रभू देवी प्रोफेशनल इन्टीट्यूट के बच्चों द्वारा वाद-विवाद, भाषण, भक्तिगीत आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर रोहित मोहन, प्रबन्धक योगेश कुमार, प्रदीप कुमार, रंजू सिंह, सुधीर कुमार, मोहित सिंह, अवन्तिका परिहार, डाॅ0 नीरज, अंशुमान वर्मा, शमशाद अली, अमन सिंह, आदि कालेज के स्टाफ मौजूद रहें।