धान खरीद,आपदा,जल निगम,कन्या सुमंगला योजना आदि की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

सिद्धार्थनगर – धान खरीद,आपदा,जल निगम,कन्या सुमंगला योजना आदि की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त उपजिलाधिकारियों को धान क्रय केन्द्र तथा खाद की दुकान/सहकारी समिति का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
पाइय पेयजल योजनान्तर्गत भूमि चिन्हित कर कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया। कोविड-19 के दौरान में मृतको के परिजनो द्वारा किये जा रहे आवेदन पत्रों की जांच कराकर सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। फसलो की हुई क्षति का मुआबजा दिलाने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि रैन बसेरा को क्रियाशील करा दे तथा अलाव की व्यवस्था तथा कम्बल वितरण कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणो का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी,तहसीलदार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डाक्टर राहुल गुप्ता,अधिशासी अभियन्ता जल निगम धर्मेन्द्र तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।