रिपोर्ट मोबीन मंसूरी
कन्नौज। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला सूचना कार्यालय में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने चोरी का माल समेत दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है गौरतलब है विगत अक्टूबर माह में जिला सूचना कार्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था यहां से चोरों ने हजारों रुपए का माल पार कर दिया था घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को शहर क्षेत्र के अंतर्गत गैस गोदाम के निकट अज्ञात चोरो ने इंदरगढ़ क्षेत्र के गोपालपुर निवासी लाल सिंह पुत्र कनौजी लाल व उसके साथी सोनू पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम बनपुरवा की जेब काट ली थी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते चोर माल लेकर चंपत हो गए पीड़ित ने मामले की सूचना सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी को दी। चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी चोरों की तलाश में जुटे चौकी प्रभारी कमल भाटी ने रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर मकरंद नगर क्षेत्र के मोहल्ला कुतलूपुर में छापामारी करते हुए दो जेब कतरों राजीव पुत्र भारत सिंह एवं अरुण पुत्र भैया जी को दबोच लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान उक्त चोरों ने जिला सूचना कार्यालय में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कही। उक्त चोरों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर से चोरी हुए एक मोबाइल, इनवर्टर, पंखा, स्टेबलाइजर समेत ₹7000 व एक बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।
advertisement